Saturday, August 31, 2013

बिखरते अहसास

तुमने कहा प्यार मुझे तुमसे
मैं भीग उठी मीठे अहसासों में
सपने रुपहले लगी बुनने
कदम आसमां लगे छूने

नयनों में लहराने लगे
लाल रक्तिम डोरे 
 
प्रेम की पीग बढ़ाती मैं
विचरने लगी चांदनी से
नहाई रातों में
भोर की पहली किरण सी
चमकने लगी देह 

 
प्रेम तुम्हारा
ओढ़ने बिछाने लगी मैं

जीवन हो गया सुवासित
होने लगा उससे प्यार
फिर यथार्थ का कठोर धरातल
कैक्टस सी जमीं
लहुलुहान होते सपने बिखरी सी मैं

पर सुकूं तू हाथ थामे था खडा
वक़्त के निर्मम थपेड़े
उनकी मार देह और आत्मा पर
निशां छोडती अमिट से
मरहम सा सपर्श तेरा
रूह को देता था क़रार 

 
फिर एक दिन तुमने कहा
मुक्ति दे दो मुझे
नहीं मिला सकता
कदम से कदम
नहीं बन सकता अब
हमकदम हमसफ़र तेरा 

 
मुश्किल थे वो पल
दुरूह से मेरे लिए
तुम्हारे दूर जाने की सोच ही
दहला देती थी हृदय को
मैंने देखी बेचैनी
तुम्हारी आँखों में
तड़पती मछली सी कसक 

 
और उसी क्षण मुठ्ठी से
फिसलती रेत सा
कर दिया था आज़ाद तुम्हे
तुम दूर होते गए
और फिर हो ओझल
निगाहों से मेरी 

 
आज जब याद करती तुम्हे
एक परछाई सी
नज़र आती है बस

हाँ अहसास जीवंत से है
अब
साथी मेरे
जिन्होंने जीना सिखाया मुझे 
       ****************

12 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (01-09-2013) के चर्चा मंच 1355 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरुण भाई शुक्रिया तुम सब का ये स्नेह सहयोग ही मेरा सबल है ...........

      Delete
  2. अनमोल अहसास की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    latest post नसीयत

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - सोमवार -02/09/2013 को
    मैंने तो अपनी भाषा को प्यार किया है - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः11 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra




    ReplyDelete
  4. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ..
    कृपया वर्ड वेरिफिकेसन हटा दें किरण जी .. कमेन्ट करना आसान होता है ..

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर.
    कोलाज जिन्दगी के : अगर हम जिन्दगी को गौर से देखें तो यह एक कोलाज की तरह ही है. अच्छे -बुरे लोगों का साथ ,खुशनुमा और दुखभरे समय के रंग,और भी बहुत कुछ जो सब एक साथ ही चलता रहता है.
    http://dehatrkj.blogspot.in/2013/09/blog-post.html

    ReplyDelete
  8. itni sundar abhivyakti hai apki ki mere pass shabad nahi bayan karne kay liye...bas mehsoos kar sakti hu

    ReplyDelete
  9. कोमल भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति..
    :-)

    ReplyDelete
  10. गीत कोई भी हो सुंदरी या शालिनी !
    चंचला स्वागता हरिणी या मालिनी !
    ‘संपादिका’ थी तुम, जब कहा तुमने!!

    कान्त! वंशस्थ….., न छंद रचो प्रिये,
    मैं पी गया पीर जब भी चाहा तुमने !!

    (डॉ० लक्ष्मी कांत शर्मा )

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर रचना सखी...अविरल बहती हुयी नदी सी !

    ReplyDelete

शुक्रिया