Friday, September 21, 2012

 मन में क्षोभ के साथ आक्रोश, उसी को राह देने का प्रयास है यह इस विश्वास के साथ कि शायद कुछ राह मिले...........
डायन हाँ टोनही या बुराई का प्रतीक
मेरे देश में जहाँ एक ओर पूजा जाता
स्त्री को देवी रूप में वहां दूजी ओर कैसे
बन जाती इक स्त्री डायन जब होती वो
विधवा परित्यक्ता, गरीब या उम्रदराज
केवल अन्धविश्वास या निज स्वार्थ से
हो वशीभूत चंद लोग उठाते लाभ
इन कुप्रथाओ का और एक स्त्री जो
स्नेह की प्रतिमूर्ति है होती
यकाएक हो जाती परिवर्तित डायन में..
और बन जाती पत्थरो और
एक दर्दनाक मौत की हकदार 
सामने खड़े उसके अपने ही पशुता की चरम सीमा भी
जब देते लाँघ तार तार होता उसका वजूद भी कपड़ो सा
तप्त सलाखे उसके तन को ही नहीं मन पर भी
अंकित करती ना मिटने वाले निशां
उसको जबरन पिलाया जाने वाला मैला
जहर से भी होता मुश्किल पचा पाना
पी मन के गरल को सहती वो सितम सभी
नोच खसौट जैसे गिद्ध हैं लपकते लाश पर
ख़त्म होती ये अमानवता जब होती
सांस की इतिश्री या फिर होती विवश
उसका अंगीकार करने को स्वयं वो
माना केवल गाँव कस्बो में होता ये
लेकिन शहर में रहकर क्या इससे मुक्त है हम?
केवल आक्रोश व्यक्त कर देने से मिल सकती है मुक्ति?
उस वेदना से क्या जो पलती है उस रुदन में
स्त्री से डायन बन अभिशप्त सी सहमी आँखों में
किसी कुएं का पानी सूख जाना
किसी का बीमार होना
या असमय मृत्यु को प्राप्त होना
इसका दोष मढ़ एक स्त्री पर उसे
कटघरे में कर खड़ा डायन कहा जाना
हास्यपद कहे अशिक्षा अन्धविश्वास या क्या नाम दें?
क्या मिल सकता जवाब मुझे मेरे इन सवालो का?
या फिर अभी स्त्री की परीक्षा के दौर अभी बाकी है?
विडंबना ये कि बावजूद इसके खुद को
कहते सभ्य और आधुनिक हम.......................किरण आर्य      

(आज करती हूँ अपने सभी मित्रो का आवाहन मैं यहाँ जिनकी लेखनी तलवार का काम है करती और जिनकी रचनाये श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, वीर रस से औत प्रोत होती है, जिनके शब्द दिलो को झंकृत कर जाते है क्या वो दे सकते है मेरे इन सवालो का जवाब?? क्या मेरी महिला मित्र सभी जो करती अधिकारों की बातें और होती आहात तो खड़ी होती है शेरनी सी आज करेंगी अपने कर्तव्य का निर्वाह इस मुहीम से साथ खड़ी हो मेरे........??????)

Thursday, September 20, 2012

हौसला मेरा




हौसला मेरा
खुशनुमा बयार सा 
निश्छल हँसी सा 
अपनों के स्नेह सा
हरी दूब सा 
आस की कश्ती सा
बारिश की फुहार सा 
कोयल की कूक सा
मोर के नर्तन सा
चाँद की चांदनी सा
भोर की किरण सा 
मदमाती शाम सा 
सुन्दर ख्याल सा 
ईश्वर के दर्श सा
हाँ हौसला मेरा ऐसा ही है

कहाँ डिगा पाएंगी इसे 
आंधियां नकारात्मक सी 
इसी हौसले ने तो सिखाया 
ले सबक इन आँधियों से 
हंसके आगे बढ़ना  मुझे......

टीस

बेटी जो होती है माता पिता के आँगन की शान,
उनका अभिमान और माथे का होती है मान,
शादी के बाद क्यों हो जाती इतनी पराई,
आती जब मायके अपने आँखों में लिए वो आंसू,
दीखता नही दर्द उसका होता एक ही सवाल,

कब जाओगी तुम घर अपने लौटकर,
अनायास ही कर जाता उसे पराया,
क्यों बेटी जो होती है जिगर का टुकड़ा,
लगने लगती अनायास ही चिता की लकड़ी सी,
क्यों सम्मान माता पिता का और
समाज की नजरो के सवाल जो बेध देते है
सम्पूर्ण अस्तित्व को उसके,
हो जाते है क्यों बड़े सुरसा के मूह से,
बेटी के प्रति स्नेह को लील जाते वो,
बेबस और मूक बेटी जब चढ़ जाती बलि,
उसकी सूनी आँखों में रह जाता दर्द
बेटी बन एक अभिशप्त जीवन जीने का,
तब माता पिता की आँख के आंसू
चिता की उस लकड़ी के राख हो जाने का इंतज़ार करते
रह जाते जाने क्यों आँखों के कोरो को डुबोते......
 

इज़्ज़त और प्यार


लोग अपने अहम को बना लेते है सम्मान,
कहते है यही है जिंदगी हमारी यही हमारा मान,
क्या बेकसूरो के जीवन से भी महँगा है यह सम्मान?
जिसके लिए लटका दिया जाता है इन्हे सरेआम,
झुटि इज़्ज़त के नाम पर बेकसूरो की जिंदगी दाव पर लगाते है,
बेवजह ही प्यार करने वालो को सूली पर चदाते है,
जब किसी बच्ची की इज़्ज़त होती है नीलाम सरेआम,
कुछ लोग करते है ऐसे क्रत्य और इंसानियत को बदनाम,
तब कहाँ जाते है, यह तथाकथित इज़्ज़त के ठेकेदार,
जब हर तरफ गूँजती है उस बदनसीब की कारून चीत्कार,
हर रोज़ कही ना कही है दिखता है यह मंज़र,
जब इज़्ज़त के नाम पर सीने मे सरेआम लगता है कोई खंज़र,
तब क्यू खड़े होते है यह बने तमाशबीन मूक दर्शक?
तब क्यू नही आगे आते यह, और बनते किसी मासूम के रक्षक?
कहते है प्यार जीवन है, प्यार ही जीवन की गति है,
फिर क्यू इज़्ज़त के नाम पर प्यार करने वालो की दी जाती बलि है?
कहते है प्यार धरम, जाति और मान से बड़ा होता है,
फिर क्यू धर्म जाति के नाम पर प्यार जार जार रोता है?
चोराहे पर खड़ा हर पल अपना वजूद खोता है,
झुटि इज़्ज़त और सम्मान के नाम पर प्यारी की दुर्गति है,
झुटि इज़्ज़त को मान सम्मान बनाना क्या सम्मति है?
क्या सच मे है यह किसी को सज़ा देने के हक़दार?
यह समाज मे इज़्ज़त के ठेकेदार, इज़्ज़त के ठेकेदार.............    

सुकून


वो एक चेहरा झुरियों से भरा हुआ,
बेबस ठंड से सिकुड़ता हुआ वो पिंजर,
उस एक कंबल के मिलते ही,
खिल उठा, और चमक उठी वो बुझती आँखे,
पथराई सी उन आँखो मे लौट आई फिर से नमी,
कंपकपाते हुए होंठों से निकले कुछ अपुष्ट स्वर,
कांपते हाथ अनायास ही उठे नमन मुद्रा मे,
उस समय मन मे हुआ जिस अहसास का स्रजन,
वो थी आंतरिक खुशी, सुकून और अमन,
सुना था एकांतवास, जंगल या पहाड़ों पर बसता है सुकून ,
लेकिन जब उस बूढ़े झुरियों से भरे चेहरे पर,
आई वो जीवन की मुस्कान, और आँखो मे खुशी,
तो हुआ अहसास कि सुकून तो बसता है उन आँखो मे,
जब उठते है हाथ किसी गिरते को संभालने,
जब दे पाते हैं किसी को सहारा,
अपने हिस्से की अनगिनत खुशियों मे से कुछ पल
उन चेहरो की चमक और खुशी से हिलोरे लेता जो मन मे,
वही है आंतरिक खुशी और अहसास सुकून जीवन मे,
वो अनमोल अहसास जिसे पाने को इंसान भटकता जीवन मे............ किरण आर्या

(मेरी यह रचना मेरे सभी दोस्तो को समर्पित है, जिन्होने 'सभ्य हम' को पढ़कर ज़रूरतमंदों के लिए अपना योगदान दिया- आभार )

सभ्य हम

कुछ आँखे पथराई हुई सी बेबसी से तरसती हुई,
बस बरबस गगन को निहारती हुई निरंतर,
कड़ाके की सर्दी खून को सर्द करती हुई,
उनके तन को नही मन को भी अंदर तक सालती हुई,
अब तो आँसू भी नही बहते आँखो से उनकी,
कोर भी सूख गये है उनके सूखे हुए सोतो की तरह,
ठंड से सिकुड़ते बच्चे उनके कड़कड़ाते हुए,
अब तो रुदन भी उनका हलक से निकलता नही,
कहीं अंदर ही मर रहा है हर पल प्रतिपल,
अपने फटे आँचल से ढाकती उनका सिकुदा बदन,
सोच रही है बेबस माँ इस झीने आँचल मे मेरे,
क्या पता अभी भी गर्मी कुछ बाकी हो,
जो मिटा दे उसके बच्चो की तृष्णा और ठंड,
जो दे उन्हे कुछ गर्माहट भरे प्यारे पल,
हम अपने घर मे रज़ाई मे बैठे गर्म पलो का आनंद लेते,
ब्लोअर से गर्म हुए कमरे मे भी सर्दी को कोस रहे है,
हममे से कितने है जो इनके विषय मे भी सोच रहे है?
क्या इतने सबल भी नही है हम जो दूसरो की खुशी का सोच सके,
अपने करमो से किसी के फीके होटो पर मुस्कुराहट ला सके,
अपने हिस्से के सुखो मे से एक हिस्सा भी नही बांट सकते हम?
फिर कैसे अपने को सभ्य मानव कहते है हम?            


मेरी यह रचना तभी सार्थक है जब हम सभी इन्हे सिर्फ़ सहानुभूति ना देकर दिल से इनके लिए कुछ करने का जज़्बा ला सके, क्या हम एक चेहरे को भी सुकून नही दे सकते अपने कुछ प्रयासो से..................


     

Friday, September 14, 2012

आस की कश्तियाँ


मायूसियों ने आज फिर दस्तक दी
खयालो के बंद दरवाजो से निकल
मन के आँगन में बिखरने को
बेताब सी मायूसियाँ
लेकिन आस की एक लौ
जिससे रोशन है दिल की बस्तियाँ
मुस्कुरा के बोली बुझने ना देना मुझे
जीवन में आयेंगे कठोर थपेड़े
वक़्त की आंधियों तले
हमने मिटती देखी हैं
इन थपेड़ो की गिरफ्त में कई हस्तियाँ
जिंदगी की उलझनों से बिफरती
भटकती सी राहो पर
डगमगते कदमो से उठती गिरती
लहरों सी बेबसी की लाचार सिसकियाँ
मन के सागर में उम्मीद के दीये सी
लहरों सी अठखेलियाँ करती
निरंतर बहती जाती है
आस की यह रोशन कश्तियाँ.........किरण आर्य



Thursday, September 6, 2012

रूह तृप्ति


देह से परे भी होता है इक रिश्ता
हाँ रिश्ता रूह से रूह का
दो तन देह की इक चादर में लिपटे
ढूंढते तृप्ति खो एक दूजे में
और समझ तन की तुष्टी को ही
प्रेम की परिणिति खोते
दो तन अस्तित्व अपना
लेकिन होता जब मोह भंग
और टूट जाते भ्रम सभी
क्षणभंगुर इस काया के परिवर्तन
होते परिलक्षित समय संग
देह का सौन्दर्य होता विलुप्त
और रूह तक पहुचने की
राह भी हो जाती ग़ुम
तब रूह का कौमार्य स्थिर सा
देखता मूक हो और
रूह की पिपासा रह जाती
अतृप्त जीवन पर्यंत
चातक सी भटकती
मन की मृगतृष्णा संग
रूह से रूह का प्रेम है
विलग और बिरला सा
जब करती रूह स्पर्श
एक दूजे को तो मिलन
वो होता शब्दों से परे
केवल अहसासों से ही निर्मित
और अहसास नहीं होते
क्षणभंगुर कभी
वो तो रहते जीवंत सदा
जीवन और मृत्यु के
चक्र से परे रूह से ही
पाक साफ़ और पाकीज़ा से..............किरण आर्य

Tuesday, September 4, 2012

प्रेम डगर

प्रेम डगर कांटो से भरी हाँ संकरी बड़ी
हर कदम संभलना और चलना
हाँ जो जान गया इसकी रीत
वो आंखें बंद कर भी चलता गया
बिना गिरे डगमगाए
इसमें बस समाये एक ही भाव
समर्पण संग विश्वास
प्रेम डगर कांटो से भरी हाँ संकरी बड़ी
हाँ है एकतरफा भी
चल पड़ा जो इसपर
उसको निकलने की राह नहीं
या तो राही हो गया
या फिर मृगतृष्णा सी भटकन
उसकी झोली में आ गिरी
प्रेम डगर कांटो से भरी हाँ संकरी बड़ी
है जीवन निहित इसमें
तो समाई काँटों की चुभन भी
खुशियों की राहगुजर सी
तो आसुओं का सबब कभी
लेकिन जिसने पा लिया मीरा सा भाव
उसको ही है मंजिल मिली
प्रेम डगर कांटो से भरी हाँ संकरी बड़ी..........किरण आर्य
माया मृग जी की पंक्तियों से प्रेरित.........(प्रेम गली सिर्फ संकरी नहीं, इकतरफा भी है.)

मासूम जिंदगी




यथार्थ के कठोर धरातल से टकराकर 
मासूम जिंदगी सिसकती क्यों है.....
शायद आदत में शुमार नहीं था उसकी
हवा के विपरीत चलने पे संभलना.... 

इसीलिए तो रूह उसकी हो रक्तरंजित
पाने को वजूद भटकती यूँ है.....
गर लड़ना है आँधियों से उसे
तो खुद ही संभलना होगा.........
चलना होगा निरंतर एक नई आस संग
और देंगे होंगे मायने खुद को खुद ही..............किरण

 

कहानी




कहानी.....हाँ जीवन एक कहानी ही तो है
कभी मेरी - कभी तुम्हारी कहानी
जो गढ़ी हमने.....
हाँ, कहानी लिखी कहाँ जाती है
वो तो खुद ब खुद बन जाती है,
जो अनुभवों से रची जाती है
उम्र के हर पड़ाव संग कहानी
नित नए रंगों में ढलती है
हाँ देखो कैसे - कैसे रूप बदलती है;.......
कभी नितांत अपनी - तो कभी लगती बेगानी है
कहानी.....हाँ कहानी ये कुछ तेरी - कुछ मेरी
कुछ जानी कुछ अनजानी है......
कितने ही हिस्सों में बंट गई ये और
इस संग टुकडो में बंट गया फिर जीवन,
आज उम्र के एक पड़ाव पर आकर
जब कुछ फुरसत मिली तो आज
उसे फिर सहेजने को मन हुआ,
और जीवन के उन टुकडो में जिंदगी को
कभी हँसते - कभी रोते पाया
कभी खुद को हारते तो कभी
जीवन समर में गिरकर संभलते पाया....
सभी रसों का समावेश मिला उसमे
और तब जाके ये समझ आया
कि ऐसे ही तो नहीं कहते कि
जीवन राह है बड़ी दुर्गम
हौसला है संग तो है सहज भी
वर्ना तो यहाँ लोगो को
बैसाखियों पर ताउम्र चलते पाया.......किरण आर्य

शशक्त हम


धरा है बोझिल आज पाप तले
चहुँ ओर बस हाहाकार व्याप्त है
कहीं चीर हरण बेबस द्रोपदी का
भ्रष्टाचार का होता यहाँ शंखनाद है

रोज़ चढ़ता स्वार्थ की बलि बेदी पर
आम आदमी कर रहा त्राहिमाम है
ईश्वर भी है मौन, रोती खून के आसूं
इंसा की बेबसी, होता यहाँ तांडव नाच है

लाचार टूटते सपनो संग मानुष
कंठ अवरुद्ध, जीने को अभिशप्त है
आज बिकता ईमान कोड़ियों के भाव
नित इंसानियत का होता यहाँ क़त्ल है

कब तक रहेंगे बेबस यूहीं आसूं
उठो और जागृत करो सुप्त मन को
भर दो खुद मे शक्ति और अग्नि
दिखला दो हम कितने शाश्क्त है........किरण आर्य
 

Monday, September 3, 2012

दस्ताने लैला मजनू

लैला से प्यार करके मंजनू की किस्मत जाग गई,
गौर फरमाए लैला से करके प्यार 
मंजनू की किस्मत जाग गई,
मजनू ने लैला को इतने लव लेटर पोस्ट किए,
कि लैला उसे छोड़ पोस्टमॅन के साथ ही भाग गई !!


उस वक़्त तो मंजनू जार जार रोया,
घूमता था कपडे फाड़ के रहता था खोया खोया,
एक दिन पंहुचा वो लैला के ससुराल,
वहां जाकर उसने देखा पोस्टमन का था बुरा हाल,
देख पोस्टमन को बेहाल, मंजनू के खुल गए ज्ञान चक्षु !!


अता किया शुक्रिया खुदा का उसने,
ए खुदा तुने मुझे बाल बाल बचा लिया,
मेरी डूबती नैया को किनारे लगा दिया,
वर्ना मेरा भी होता यहीं मंज़र,
लैला तो है एक ख़ूनी खंज़र !!


वैसे ही लैला के प्यार में खाई बहुत ठोकर मैंने,
अब समझ आया यह प्यार क्या होता है,
न मिले तो दीवाना बना देता है,
लैला मंजनू का फ़साना बना देता है !!


गर मिल जाए दो दिन में दिखा देता यह कमाल,
और जीवन भर बस रह जाता है यहीं मलाल,
क्यों किया प्यार हमने किसी ने ठीक ही कहा है,
और भी गम है ज़माने में मोहब्बत के सिवा !!


सोच यहीं मंजनू के सर से उतर गया प्यार का भूत,
बोला अच्छा हुआ समय रहते खुल गए ज्ञान चक्षु,
और मैं गया इस माया मोह से छूट............किरण आर्य


केबीसी


केबीसी की देख बदती लोकप्रियता,
जा पहुचे हम भी केबीसी में,
देख आमिताभ जी को मन ही मन हर्षाये,
बैठ हॉट सीट पर भाग्य पर अपने इतराए !!

एक मीठी सी मुस्कान फेक बोले अमिताभ जी,
स्वागत है आपका आइये,
खेले कौन बनेगा करोड़पति देवी जी,
हम बोले जी सर पूछिए का पूछना है,
हमारा मन भी है बेताब,
जीतने को करोड़पति का खिताब !!

सुन हमारी प्यारी बतिया आमिताभ जी मुस्काए,
बोले हमारी शुभकामनाये है आपके साथ,
लीजिये पहले प्रश्न आया आपके पास,
तुरंत दीजिये इसका जवाब !!

इनमे से कौन द्रोपदी का पति नहीं था?
१) राम २) अर्जुन ३) भीम या ४) युधिष्टर?
सोचा हमने गौर से और फिर हम मुस्काये,
बोले पूरे कांफिडेंस से आप कृष्ण पर ताला लगाये !!

सुन जवाब हमारा आमिताभ जी चकराए,
बोले देवी जी अब यह कृष्ण कहाँ से आये?
राम है आप्शन में कृष्ण को हम कैसे ताला लगाये?

हम बोले देखिये सर जी राम का द्रोपदी से नहीं कोई नाता है,
इसीलिए लगा कृष्ण ही ठीक हमें, क्यूकि वो द्रोपदी के भ्राता है,
सुन हमारी ये बात आमिताभ जी हो गए हंसी से बेहाल,
बोले देवी जी आप तो है बेमिसाल !!

खुश हो पाते हम जरा सा सुन उनकी यह बात,
उससे पहले ही कानो से हमारे आ टकराई,
पति देव की मीठी आवाज,
सुबह हो गई श्रीमती जी कब तक रहोगी सपनो में,
अब तो छोड़ो निंदिया रानी का साथ,
मल अपनी आँखों को हम थोडा मुस्काए,
सोचा चलो सपने में ही सही आमिताभ जी तो हम मिल आये............किरण आर्य